इस्कॉन डिसाईपल्स कोर्स
इस्कॉन शिष्य पाठ्यक्रम एक प्रशिक्षण कार्यक्रम है जो भक्तों को इस्कॉन के बहु-गुरु वातावरण में गुरु-तत्व और गुरुपादाश्रय की समझ को गहरा करता है। इस्कॉन में दीक्षा लेने की तैयारी कर रहे नए भक्तों के लिए मुख्य रुप से तैयार किया गया यह कोर्स, इस्कॉन के अन्तर्गत लीडर्स, प्रचारकों, पार्षदों और शिक्षकों के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस्कॉन में अग्रणी शिक्षकों के संयुक्त प्रयासों से, गुरु सेवा समिति के निर्देशन में यह पाठ्यक्रम विकसित किया गया है। यह पाठ्यक्रम श्रीलप्रभुपाद और वर्तमान इस्कॉन कानून की शिक्षाओं पर आधारित है और व्यापक गौड़ीय वैष्णव परंपरा के लेखन का संदर्भ देता है। 14 पाठों में पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन, इंटरेक्टिव वर्कशॉप और असेसमेंट एक्सरसाइज शामिल हैं।
Course dates: 27th of September to 1st October 2021
Timing: 5.00 pm-7.00 pm IST (Indian Standard Time)
पाठ्यक्रम में सम्मिलित विषय:
स्वागत एवं परिचय
गुरु-तत्व एवं गुरु-परंपरा प्रणाली
श्रीलप्रभुपाद इस्कॉन के संस्थापकाचार्य एवं प्रमुख गुरु
गुरुओं के प्रकार
इस्कॉन गुरु एवं इस्कॉन अधिकारियों के बीच संबंध
इस्कॉन के बाहर के गुरु
गुरुपादाश्रय
गुरु का चयन
दीक्षा की प्रतिज्ञाएँ
गुरु-पूजा एवं व्यास-पूजा
इस्कॉन गुरुओं की पूजा
गुरु वपु एवं वाणी सेवा
गुरु-त्याग
एक बहु-गुरु वातावरण में सहयोगपूर्ण संबंध विकसित करना